4 लाख की सुरक्षा 342 रुपये में

अगर बैंक खाते में 342 रुपये है तो 31 मई के बाद आपको 4 लाख रुपये तक की सुरक्षा मिल सकती है. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे मिलेगी सुरक्षा..

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में सस्ते प्रीमियम वाली दो स्कीम चलाई थीं. ये स्कीम हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY). PMJJBY जीवन बीमा स्कीम है, वहीं PMSBY दुर्घटना बीमा योजना है.

इन दोनों स्कीम की बात करें तो आपको क्रमश: 330 रुपये और 12 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा. वहीं, कुल मिलाकर 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर होगा. मतलब ये कि अगर आप इन दोनों स्कीम्स का फायदा लेना चाहते हैं तो प्रीमियम कुल मिलाकर महज 342 रुपये सालाना पड़ेगा.

PMJJBY और PMSBY दोनों स्‍कीम्स 1 जून-31 मई आधार पर चलती हैं.  इसका प्रीमियम सालाना आधार पर मई में कटता है. मतलब ये कि अगर आप स्‍कीम से जुड़े हैं तो 31 मई तक आपका प्रीमियम कट जाएगा. इसके बाद पूरे 12 महीने तक आपको 4 लाख का कवर मिलेगा. यह केवल मृत्यु ही कवर करती है. बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने से बीमा रद्द हो सकता है.

अधिक जानकारी के लिए https://jansuraksha.gov.in/ पर पढ़ सकते हैं. 

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published.